शिक्षा के क्षेत्र में चारण गढ़वी समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने के लिए आज से 50 साल पहले, प.पु. आईश्री सोनबाई माँ (मढ़ड़ा) ने चारण समाज के छात्राओं के लिए जूनागढ़ में चारण बोर्डिंग की स्थापना की थी। अत्यंत गौरवपूर्ण बात है कि समाज के अनेकों छात्र अपना उज्जवल भविष्य बना कर इस छात्रावास से निकले हैं
आईश्री सोनल चारण सभा शिक्षा और धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित, श्री कांजीभाई नागैया चारण छात्रावास, जूनागढ है
स्थापना दिनाक. 30/06/1970 से इन 50 वर्षों के स्वर्णिम काल के दौरान, कई छात्रों ने इस छात्रावास की यादें ताजा की हैं।
आईश्री सोनबाई की कृपा सभी छात्रों और चारण समाज पर हमेशा बनी रहे यही प्रार्थना करते हैं।