वलदरा पधारे सभी मेहमानों का हार्दिक आभार
हर वर्ष की भांति इस बार भी सगत लुंग मा धाम के वार्षिकोत्सव को संस्थान द्वारा शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें दुर दुर से पधारे सभी भक्तों ने लुंग माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए व्यवथाओ की सराहना की एवम प्रायोजक जब्बरसिंह जी व चन्दन सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए सभी ने मेले को सराहा
शाम को भक्ति सन्ध्या में गुजरात वोन्ध कच्छ से पधारे हास बाई माताजी, सिरोही विधायक संयम जी लोढा, गुजरात बनासकांठा कोंग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश जी गढवी ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जी कटारा सहित हजारो लोगो ने शिरकत की मंच से आवड़ दान जी दईपड़ा, विशाल जी कविया, उगम दान जी सांगड, सुदेशना देवल, महावीर व उत्तम वलदरा,राजदीप बोगसा, ने शानदार चिरजाए प्रस्तुत कर सारी रात भक्तो को सरोबार कर दिया दिनेश सा बोरुंदा ने दोहे छंद प्रस्तुत किए
दुसरे दिन सुबह प्रतिभा सम्मान समारोह में हास बाई माताजी,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत, संस्थान के अध्यक्ष मोरारदान जी,तारा जी भण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण जी पुरोहित, लुम्बा राम जी चौधरी, आई आर एस अजीत सा गांगावा, न्यूज18 के ब्यूरो चीफ अभिषेक जी आढ़ा, चारण समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जी आढ़ा, भीनमाल पूर्व प्रधान मोरारदान जी, वलदरा के वरिष्ठ इन्द्र दान जी आर आई सा, धर्मदान जी, शिवदान जी,गोविन्द दान जीसहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
प्रतिभाओ को मंत्री जी ने सम्मानित किया
मंत्री जी ने अपने उदबोधन में चारण समाज से अपना आदी अनादी काल से गहरा रिश्ता बताते हुए हर समय समाज के साथ रहने का आश्वासन दिया और कहा मैं आप लोगो का ही हु
उन्होंने प्रायोजक जब्बर सा व चंदन सा का धन्यवाद किया कि उन्होंने शानदार आयोजन किया
संस्थान के पूर्व अध्यक्ष नरपतसिंह जी ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह लुंग माँ की तस्वीर भेंट की
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिछले एक माह से रात दिन मेहनत करने वाले संस्थान के अध्यक्ष मोरारदान जी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जी, सचिव हरिसिंह जी, कोषाध्यक्ष जगदीश जी, व संस्थान के सभी पदाधिकारियों की पधारे मेहमानों ने सराहना की
अध्यक्ष मोरारदान जी ने संस्थान के कार्यकलापों को सबके सामने रखा तथा
अंत मे जिलाध्यक्ष राजेन्द सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को पधारने के लिए धन्यवाद दियाऔर कहा कि कोई भूल चुक रही हो तो मेहमान माफ करे आगामी मेलार्थी भवानी सिंह जी कविया ने सब को आगामी मेले में आने का निमंत्रण दिया
समारोह में अक्षय दान जी भादरेश,हरिसिंह जी भाटेलाई, नरपत सा रतनु बालोतरा, सैंणला राय संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दान जी, तेजदान जी, हिंगलाज दान जी, सोनल मण्डल पालनपुर के जगदीश जी k गढवी, करणी दान जी मोटटा, महेंद्र दान जी खाण वकील सा,आईदान सा एंदला, करणी दान जी झाँखर, दिनेश सा बोरुंदा, महिपाल सा गांगावा, अर्जुन दान व माँगिदान जी करमावास, अर्जुन सा नांदिया, मनोहर सा कोटड़ा, इन्द्र सा मोरवाड़ा, सांता सरपंच तेजदान जी, पुनाव सरपंच शैलेन्द्र सिंह जी, केसुली सरपंच विजय दान जी, आमलारी उप सरपंच दौलत दान जी, बीकानेर से कुलदीप सा बिठु, अधिशाषी अधिकारी टीकम दान जी देवल,सिरोही अवर जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह जी आढ़ा, राजीव जी माहिया, सुल्तान सा धारता चारणाचार पत्रिका, राजीव जी माहिया गोमई, वेणीदान जी गोमई,महेन्द्र सिंह जी भादा चारणत्व पत्रिका, जीवन दान जी पुनावा,सुरेश सिंह जी झांकर, प्रभु सिंह जी झांकर, भँवर दान जी मोरवाड़ा, मुरार दान जी मलावा,आशुतोष जी मंदार, अर्जुनदानजी कासिन्द्रा सहित हजारो की संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की
कार्यक्रम में मंच से बोलते वक्त किसी महानुभाव का नाम न ले पाया होवू तो मैं अवधेश देवल आप से क्षमा चाहता हूं
कोई भी भूल का कमी रही हो तो आगे सुधार कर सके इसलिए आप हमें जरूर सुझाव दे
आप सभी ने पधार कार्यक्रम को सफल बनाया उसके लिए आप सभी समाज बंधुओं को ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद
अवधेश देवल
सदस्य
लुंग माँ सेवा संस्थान
वलदरा सिरोही