March 31, 2023

केसरी हुंकार दिल्ली, ने शौर्य दिवस के इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से कीर्ति नगर मार्बल मार्केट दिल्ली में मनाया

केसरी हुंकार दिल्ली, ने शौर्य दिवस के इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से कीर्ति नगर मार्बल मार्केट दिल्ली में मनाया

आज का दिन समाज व देश के लिए ऐतिहासिक है। 23 दिसम्बर 1912 को एकीकृत भारत के वायसराय लॉर्ड होर्डिंग्स का स्वागत जुलूस चाँदनी चौक (हाल पंजाब नैशनल बैंक) से गुजरने के दौरान देश के एक महान क्रांतिकारी बारहठ परिवार के वीर क्रांतिकारी जोरावरसिंहजी व भतीज अमर शहीद प्रतापसिंह बारहठ ने लॉर्ड होर्डिंग्स पर बम्ब फैंक कर अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिला दी थी। इस ऐतिहासिक घटना को देश शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। हमारी संस्था केसरी हुंकार दिल्ली, ने शौर्य दिवस के इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से कीर्ति नगर मार्बल मार्केट दिल्ली में मनाया व क्रांतिकारियों को याद किया। इस कार्यक्रम में मुख्यतः दिल्ली एनसीआर चारण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीपसिंहजी चारणवासी, संगठन मंत्री श्री अशोकसिंहजी अमरसर, उपाध्यक्ष श्री भैरुसिंहजी अमरपुरा, कोषाध्यक्ष श्री कैलाशदान कविया, सचिव श्री प्रवीण कविया (दिल्ली), प्रमुख संगठन सलाहकार श्री राम सिंहजी मोड़ीचरणा, अलग अलग स्थानों से पधारे समाज, सर्वसमाज व केसरी हुंकार संस्था के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

~केसरी हुंकार, दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: