🏆🏆 करणी कप 2019🏆🏆
सिजन – 5
पुण्य काज में साथ को, तत्पर रहे तुरंत,
सर्वसश्रेष्ठ उसको कहे ज्ञानी, ध्यानी संत।
एक बार पुनः करणी कप 2019
( क्रांतिकारी केसरीसिंहजी बारहठ ट्रॉफी) का आगाज
28 दिसंबर व 29 दिसंबर को
बड़े ही भव्य तरीके से होने जा रहा है। और अब वक्त आ गया है कि हम सब समाज बंधु मिलकर करणी क्रिकेट एसोसिएशन मुम्बई द्वारा आयोजित क्रिकेट के इस महा यज्ञ में आर्थिक सहयोग कि आहुति देवे।
करणी कप मात्र एक टूर्नामेंट न होकर एक भव्य स्नेह मिलन समारोह है जिसमे राजस्थान के कोने कोने से आये समाज बंधुओं से रूबरू होने का मौका मिलता है एवम पूरे 2 दिन तक सभी बन्धुओ के साथ रहने का सुखद अनुभव भी ।
और यह भव्यता आप सब के सहयोग और आशीर्वाद के बिना अधूरी है।
इसलिए मुम्बई निवासी सभी राजस्थान प्रवासी चारण समाज बंधुओ से कर जोड़ निवेदन है कि आप अपना सहयोग देकर इस शिखर को गगनचुम्बी बनाने में हमारा सहयोग करे ।।।
आप नीचे दी हुई स्पांसरशिप के जरिये अपना सहयोग प्रदान कर सकते है
1. ग्राउंड – 15000/- ( करणसा धुलिया व दलपतसा मिंडावास )
2. ट्रॉफी – 8000/- ( सुमेरसा काछेला )
3. किट – 6000/- ( प्रवीण सा बागुण्डी)
4. एम्पायर – 6000/- (लांगी दान जी गोमी)
5. टैंट प्रथम दिन – 17000/-( डायमंड ग्रुप इंद्रलोक भायंदर)
6. टैंट दूसरे दिन – 17000/-
7. चाय नास्ता दोनों दिन – 11000/-
(जबरदान जी पाड़ावी & चेलदान जी पाडावी)
8. साउंड सर्विस – 9000/- (चेतन सा दामा & हेमन्त दामा)
9.पेयजल – 7000/- ( नरेन्द्र सा धानदा )
10. भोजन प्रथन दिन – 25000/- ( महेंद्रसा गंगावास )
11. भोजन दूसरे दिन – 25000/ – ( रणजीतसा भुवाणा )
12. बैनर – 8000/- (कैलाश दान जी A. पुनावा सिरोही)
13. फ़ोटोग्राफी – 6000/- (सवाई सा नांदिया )
14. सतकार सामग्री – 7000/-
( गोवर्धन सिंह जी मथानिया)
{ उपरोक्त घोषणाएं स्वंय बंधुयों द्वारा करणी कप 2018 के वक्त एडवांस में कि गई थी । जिसमे आप किसी भी तरह का बदलाव चाहते है तो स्वत्रंत है । बदलाव हेतु
कृपया 05/12/2019 तक हमे अवगत करवाये }
जो भी बंधु अपना सहयोग देना चाहते हो वो नीचे दिए हुए मोबाइल नंबर अथवा हमारे समाजिक ग्रुप के माध्यम से अपनी स्पांसरशिप लिखवा सकते है ।।
1. छैलदान जी हरमू
+919833450784
2. हेमंतसा दामा
+919699242521
3. प्रवीणसा बागुण्डी
+917666733440
अगर कोई दो- चार बंधु मिलकर भी स्पांसरिंग करना चाहे तो बिल्कुल स्वतंत्र है ।।।
और अगर व्यक्तिगत सहयोग देना है तो भी आप स्वतंत्र हैं !
व्यक्तिगत सहयोगकी लिस्ट
1.1100/- वेणीदान केशरदान जी जाजुसन
कृपया कोई भी बंधु बार बार लिस्ट को अपडेट न करे आप अपना सहयोग लिखवा दे लिस्ट को दिन में एक बार या दो बार कमिटी मेंबर द्वारा स्वत अपडेट कर दी ज्यागी ताकि सब बंधु बार बार डिस्टर्ब न हो ।।।
🙏🏻🙏🏻विनित 🙏🏻🙏🏻
आप सभी की सेवा में :::
करणी क्रिकेट एसोसिएशन मुम्बई