March 21, 2023

सगत लूँग माँ सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 3 नवम्बर 2019 वलदरा में आयोजित हुई

🚩🚩🚩 श्री हिंगलाज🚩🚩
सगत लूँग माँ सेवा संस्थान के मनोनित एवं कार्यकरणी सदस्यो की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 3 नवम्बर 2019 को श्री हिंगलाज धाम वलदरा में आयोजित हुई।

जिसमे सन्स्थान की भविष्यलक्षी योजनाओं के बारे में गहन विचार मंथन हुआ।  जिसमे सभी सदस्यों ने आम राय से सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता मन्दिर के धार्मिक आयोजन के लिए जमीन क्रय करना तय किया ।

ऐसी महति आवश्यकता की पूर्ति के लिये मन्दिर के पास जैन परिवार की लगभग 10 बीघा जमीन है ।अतः इस जमीन को खरीदने की आम सहमति बनी और इसमें अधिक से अधिक समाज बंधुओं की भगीदारी सुनिश्चित हो इसलिये सम्पूर्ण जमीन को राजस्व प्रणाली की बिस्वा इकाई में बाट कर प्रति बिस्वा के हिसाब से 25000 पचीस हजार रुपये की राशि तय की।
कोई भी समाज बन्धु इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान एक बिस्वा से लेकर अपनी इच्छा अनुसार लूँग माँ के चरणो में भूमि का अर्पण कर सकते है ।
सभी भू अर्पण करने वाले भक्तों का नाम शिलालेख पर लिखवा कर परिसर में स्थापित किया जाएगा।
इस पुनित कार्य के लिए भूमि अर्पण करने वालो की सूची जल्द सोशल मिडिया पर अपडेट की जाएगी।

माँ के तमाम भक्तो से निवेदन है कि इस पुनित कार्य मे सहयोग करने के लिये नीचे लिखे नम्बर पर सम्पर्क कर सूची में अपना नाम लिखवाए-
9549192516, 9928983637, 9587222269
9079823624, 8003993029, 9982107507
9414428155

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: