April 2, 2023

चारणशक्ति अभिवादन

चारणशक्ति अभिवादन

01. समग्र समाज चिंतन एवं उपलब्ध ऐतिहासिक देवकुल धरोहर सरंक्षण हितार्थ स्थापित चारण शक्ति वेबसाइट के सुअपेक्षित सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त चारण शक्ति वेबसाइट सम्पादक टीम एवं चारण शक्ति बवेबसाइट संदर्भ गुरुतर दायित्व प्राप्त समाजसेवी व्यक्तित्व श्री भंवरदानजी गढ़वी साता को हार्दिक बधाई एवं अनेक शुभेच्छाएँ सादर प्रेषित है। इस महत्ती प्रारब्ध ने चारण समाज को गौरव अभिवृद्धि हेतु अनेक विश्व दृष्टिगत नवीन आयाम उपलब्ध करवा कर अनगिनत पारदर्शी एवं सर्वसुलभ जानकारी प्राप्ति के अवसरों को जन-जन तक पहुंचाने का बेहतरीन कार्य सम्पादित किया है। आज चारण शक्ति वेबसाइट की पहचान एवं पहुंच दोनों विश्व स्तर की है। वर्तमान समय में चारण समाज संदर्भ जितने भी सामाजिक उपक्रम एवं सामाजिक संस्थान संचालित है उन के सोशियल मीडिया प्रभारी के रूप में चारण शक्ति वेबसाइट का योगदान निःसंदेह प्रसंशनीय एवं अनुकरणीय रहा है। सुवर्णित एवं सुनियोजित चारण शक्ति वेबसाइट को चारण संस्कृति-संस्कारों का समन्वित उल्लेख विकिपीडिया कहा जाये यह अतिशयोक्ति पूर्ण नहीं होगा। आजकल सकल विश्व एक ग्लोबल विलेज है। ऐसे नवीन तकनीकी के दौर में हमारे सभी ऑनलाइन सोशियल प्लेटफॉर्म्स द्वारा समान सहभागिता के साथ चारण समाज को सतत रूप से सुविचारित, सुसंस्कृत एवं सुव्यवस्थित लेखन का प्रस्तुतिकरण किया जाना अत्यावश्यक है। जाहिर तौर पर इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अभी भी बहुत अधिक कार्य किये जाने की जरूरत है। उम्मीद है कि चारण शक्ति वेबसाइट पर विचार, विश्लेषण, एवं नवाचारों का प्रेषण नियमित होता रहेगा। सम्पुर्ण समाज की तरफ से सहयोगपूर्ण वातावरण ही चारण शक्ति जैसे उद्देश्यपरक मंचों को सार्थक और समुचित बना सकता है। चारण शक्ति वेबसाइट को अवतरण दिवस सुअवसर पर पुनश्चः उज्ज्वल भावी उपलब्धियों की अनेक-अनेक हृदयतल शुभकामनाएँ। श्रीजगदम्बा कृपा सदैव बनी रहे। सादर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: