विसेस सूचना
ह्मर्दिक बधाई
चारण समाज की पहली ऐसी राष्ट्रीय चारण शक्ति वेबसाइट ( https://www.charanshakti.org) जिसमे सभी प्रकार की जानकारीया अपडेट होती है, जहां अपने चारण बन्धु रहते है जैसे- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, ओड़िसा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम-बंगाल, आंध्रप्रदेश इन सभी राज्यो के साथ व अन्य सभी सगठन, संस्थाओं के साथ जुड़कर माँ जगतम्बा की अशिम कृपा से दिनाक- 01.10.2017 से चारण शक्ति, ऑनलाइन वेबसाइट आपकी सेवा में प्रस्तुत किया है, चारण शक्ति वेबसाइट से आप सभी प्रकार की जानकारीया प्राप्त कर सकते हो व वेबसाइट पर अपलोड भी करवा सकते हो, जो चारण समाज की उपयोगी जानकारी हो, हमारी इस वेबसाइट का मुख्य कार्य यही है चारण समाज के लिए उपयोगी डाटा का संग्रह कर इस डाटा में हमारी समस्त चारण समाज की पूरी जानकारी व चारण कवियो, देवीया, देवताओं, संतो, सुरों-दातारो का उल्लेख, समाज गौरव उच्च सरकारी पदाधिकारीओ का उल्लेख, गाँवों, चारण गोत्र वाइज जातीयो की जानकारी, रोजगारपरक सूचनाओं व हमारे सभी कविजनो की रचनाओ को भी जगह दी जा रही है, एक विभिन्न समावेश लायक हस्तियो का भी बारिकाई से स्थान दिया जा रहा है, आप सब के आर्शीवाद और आप सबके सहयोग से समस्त जानकारी एकत्रित करके उसे सुनियोजीत रूप से प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया गया है, ताकि न केवल हमारी ही जाती और हमारा समाज अपितु अन्य वर्गों तक यह जानकारी शुलभ हो सके। आप सभी से अपेक्षा है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाकर पूरी जानकारी एकत्रित करने में सहयोग करे।
Founder & Editor
Bhawardan Gadhavi
Village- sata, Barmer (Raj.)
Present- Gandhidham kutch (Guj.)
Mo.- 9913083073
Bahut Saandaar Prayaas Bhanvar sa
Maa Katni Aapko Uttrotar Pragati Pradaan Kare.