जय हिंगलाज सम्मानित देवियों और सज्जनों ।
सादर जय माताजी री सा ।
जिस प्रकार से हमारी सनातन संस्कृति को सदियों से साधु-संत पुष्पित पल्लवित और पोषित करते आए हैं , ठीक उसी प्रकार मढड़ा वाली सोनल मां ने गुजरात के साथ ही सकल भारतवर्ष में चारणत्व को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया था । सकल चारण समाज के एक्य का प्रतीक है मां सोनल ।
विद्वजनों कल सोनल बीज है। मां सोनल का अवतरण दिवस ।
चारण समाज का बहुत बड़ा पर्व ।
चारण समाज का बहुत बड़ा पर्व ।
गौरतलब है कि गत तीन चार वर्षों से रेल्वे चारण विकास परिषद् के बैनर तले हम जोधपुर वासी भी माँ सोनल का जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं ।
तो उसी क्रम में कल दिनांक 08.01.2019 , मंगलवार,सोनल बीज को साँध्य आरती वेला में सायं 6 बजे श्री करणी चारण छात्रावास,नागौरीगेट, जोधपुर में आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में मां सोनल के अवतरण दिवस का भव्य कार्यक्रम होगा ।
आप तो पधारें ही,इस्ट मित्रों और दूसरे बंधू-बांधवों को भी आने के लिए प्रेरित करें ।
आपकी प्रतीक्षा में
समस्त कार्यकर्ता
रेल्वे चारण विकास परिषद्
समस्त कार्यकर्ता
रेल्वे चारण विकास परिषद्