March 25, 2023

गुजरात पोलिस नी परीक्षा देने आये 325 पुरुष और 35 महिलाऐ पालनपुर कृष्णा मोहन छात्रावास पालनपुर

जय सोनल माँ
06-01-2019 को होने वाली गुजरात पोलिस नी परीक्षा देने आये हुऐ स्व जातीय परीक्षार्थी  करीबन 325 पुरुष और 35 महिलाऐ पालनपुर कृष्णा मोहन छात्रावास पालनपुर में रात को ठहरे थे।
 
उनके ठहरनेकी और भोजन की और चाय पानी नास्ता की व्यवस्था आई श्री सोनल युवक मंडल बनासकांठा और श्री के.पी.गढवी ट्रस्ट साबरड़ा की तरफ से की गई थी।
 
परीक्षार्थीओ को योग्य मार्गदर्सन और सहयोग करेने वाले सभी समाजसेवीयो का आई श्री सोनल युवक मंडल आभार व्यक्त करता हे और परीक्षार्थीओ के उज्वल भविस्य की शुभ कामना करता हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: