जय सोनबाई माँ जय मोगल माँ
जय बनुआई माँ
जाहेर आमंत्रण
पधारो मढ़ड़ा पधारो मढ़ड़ा
गुरुकृपा ही केवलम्
हे हालो भक्तों मढ़ड़ेसे आई ना तेड़ा आव्या
जय जोगमाया
द भजनानंदी फाउंडेशन आयोजित_
चारण शक्ति दर्शन
26 जनवरी 2019 शनिवार
स्थल- मढ़ड़ा, केशोद, जूनागढ़, गुजरात।
°शुभ विचार संस्कार ना,
अमोने तमे आप्या आई,
सघळो आ समाज,
तोळो सदाय ऋणी सोनबाई…
~~~~
°नवलख सगत पधारज्यो,
गढ़ मढ़ड़ा सुरराज।
घणो भरोसो आपरो,
सफल करो सब काज।।
सभी स्वजातीय चारण परिवारों तथा आई माँ के भक्तों को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि परम वंदनीय देवियों आई श्री सोनल मां तथा श्री बनुमाँ के अंतःकरण के आशीर्वाद और प्रेरणा से मढ़ड़ा की पावन भूमि पर आगामी 26 जनवरी 2019 शनिवार के दिन The bhajananandi foundation द्वारा भव्य से भव्य “चारण शक्ति दर्शन” के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वास्तव में यह आयोजन अर्थात 13 तासळी स्नेहमिलन दूसरे अर्थ में कहे तो आईमाँ के संन्तानो का मढ़ड़ा धाम में मेला
इस धार्मिक आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है, “सभी पर माँ की अशीम कृपा है, इसमें वृद्धि हो”, यदि हम सभी आई मां के सानिध्य में एक छत्र के नीचे एकत्र हो तो माँ खुश होती हैं। इसी प्रसंग में प्रज्वलित ज्योति के समान सभी चारण शक्तियों की विशेष उपस्थिति होगी। इसी प्रकार चारण समाज के कवि और श्रेष्ठजन और अन्य समाज के श्रेष्ठजन भी अपनी उपस्थिति देंगे। इसलिए अपने इस आयोजन का शीर्षक “चारण शक्ति दर्शन” रखा गया है। ऐसे दिव्य आयोजन में भाग लेने का अवसर जीवन में दुर्लभ होता है। इस मंगलमय दिवस पर मढ़ड़ा की पावन भूमि पर चारण समाज की आद्य शक्तियों के अनुग्रह का सूर्यादय होगा हम सबको इतनी अधिक सख्या में देखकर आई सोनबाई ओर सभी शक्तियां खूब प्रसन्न होगी और हम सभी के जीवन के सभी क्षेत्रों में खूब प्रगति होगी, सभी सुखी होंगे ऐसा आशीर्वाद देंगे और हम सभी जीवन जीने की नई दिशा और दृष्टि प्राप्त करेंगे।
इस आयोजन के समांनातर 13 तासळीयों 111 कन्याओं के समूह विवाह का आयोजन होगा तथा रास-गरबा, संतवाणी सहित भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, तो चलो सभी साथ मिलकर आई श्री सोनल मां के विचारों को आगे बढ़ाकर और आयोजित होने वाले सम्मुख अवसर को भव्य बनाकर अपनी संस्कृति का जतन करके आई मां का आशीर्वाद लें।
कार्यक्रम
◆सुबह 07:15बजे : सोनबाई माँ नी समूह आरती
◆दोपहर 12:00बजे : महाप्रसाद
◆दोपहर 02:00बजे से 4:00बजे : राश-गरबा
◆शाय 4:00बजे : बरात आगमन ओर सामैया
◆शाय 04:00बजे से 07:00बजे : मातृवंदना संतो, कवियो तथा महानुभवो का सन्मान ओर उद्बोधन
◆शाय 07:00 बजे महाआरती
◆शाय 07:15बजे समूह लगन हस्थमिलाप
◆रात्रि 09:00बजे से संतवाणी
नोट:- कार्यक्रम के पूर्वसंध्या को 25/01/2019 को भी रात्रि संतवाणी का आयोजन।
निमंत्रक:- द भजनानंदी फाऊंडेशन एवम् समस्त मढ़ड़ा गाँव.
सम्पर्क-
8282829388, 8382829389, 9924832610, 9879328432