April 2, 2023

मालणदें जी की 584वीं जयंती शुक्रवार को बिराई में धूमधाम से मनाई जायेगी

मालणदें जी की 584वीं जयंती शुक्रवार को बिराई में धूमधाम से मनाई जायेगी
सभी स्वजातीय बंधुओं, मालणदें जी के भक्तों और श्रद्धालुओं !
आपको यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा हैं कि दिनांक 14 दिसम्बर 2018, शुक्रवार को जोधपुर जिले के बिराई चारणान में कवियां कुल़ की शक्ति माँ मालणदें जी की 584वीं जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई जायेगी।
कार्यक्रम के संयोजक श्री गंगासिंह कविया ने बताया कि माँ मालणदें जी का अवतरण मिगसर सुद सातम, विक्रम संवत 1491 को भांडू गांव में दुलां जी के घर हुआ था और मालणदें जी का विवाह बिराई के सूरवीर टीकमजी कविया के साथ हुआ था और फेरों में ही धाड़ायतों द्वारा गायें ले जाने का समाचार मिलने पर टीकमजी गायों की रक्षार्थ रवाना हो गये और गायों की रक्षा की,परन्तु कुंवर राणोजी के वीरगति पाने पर, टीकमजी ने भी आत्मोत्सर्ग कर लिया ।
बिराई गांव में मालणदें जी के थांन से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे शोभायात्रा के जयंती का मुख्य आकर्षण रहेगी । सैकड़ों भक्तों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में गाजे-बाजों, ढोल नगारों पर चिरजावौ का गायन करते हुए शोभायात्रा निकलेगी ।
मालणदें जी जंयती पर विभिन्न समाजों और के लोगों के साथ-साथ दूर दराज से अतिथिगण इसमें सम्मिलित होंगे ।
इस अवसर पर मालणदें महिमा पुस्तक का लोकार्पण भी होगा ।
निवेदक:- श्री मालणदें सेवा समिति, बिराई , जोधपुर, राजस्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: