करणी कप 2018
सिजन – 4
पुण्य काज में साथ को, तत्पर रहे तुरंत,
सर्वसश्रेष्ठ उसको कहे ज्ञानी, ध्यानी संत।
एक बार पुनः- करणी कप 2018 का आगाज 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को
बड़े ही भव्य तरीके से होने जा रहा है। और अब वक्त आ गया है कि हम सब समाज बंधु मिलकर करणी क्रिकेट एसोसिएशन मुम्बई द्वारा आयोजित क्रिकेट के इस महा यज्ञ में आर्थिक सहयोग कि आहुति देवे ।
करणी कप मात्र एक टूर्नामेंट न होकर एक भव्य स्नेह मिलन समारोह है जिसमे राजस्थान के कोने कोने से आये समाज बंधुओं से रूबरू होने का मौका मिलता है एवम पूरे 2 दिन तक सभी बन्धुओ के साथ रहने सुखद अनुभव भी।
और यह भव्यता आप सब के सहयोग और आशीर्वाद के बिना अधूरी है।
इसलिए मुम्बई निवासी सभी राजस्थान प्रवासी बंधुओ से कर जोड़ निवेदन है कि आप अपना सहयोग देकर इस शिखर को गगनचुम्बी बनाने में हमारा सहयोग करे ।।।
आप नीचे दी हुई स्पांसरशिप के जरिये अपना सहयोग प्रदान कर सकते है
1. ग्राउंड – 13000/-
( भँवर सिंह जी ओडवारिया )
2. ट्रॉफी – 8000/-
3. किट – 6000/-
4. एम्पायर – 6000/-
( गोवर्धन सिंह मथानिया )
5. टैंट प्रथम दिन – 15000/-
6. टैंट दूसरे दिन – 15000/-
7. चाय नास्ता – 8000/-
( तेजदानजी वलदरा )
8. साउंड सर्विस – 8000/-
9.पेयजल – 5000/-
( अशोकदानजी वलदरा )
10. भोजन प्रथन दिन – 21000/
11. भोजन दूसरे दिन – 21000/
12. बैनर – 7000/-
13. फ़ोटोग्राफी – 5000/-
( मनोहर सिंह वलदरा)
14. सतकार सामग्री – 5000/
( भरतदानजी U .नानुडा )
जो भी बंधु आपना सहयोग देना चाहते हो वो नीचे दिए हुए न के अथवा हमारे समाजिक ग्रुप के माध्यम से अपनी स्पांसरशिप लिखवा सकते है ।।
अगर कोई दो- चार बंधु मिलकर भी स्पांसरिंग करना चाहे तो बिल्कुल स्वतंत्र है ।।।
1. वेणीदानजी गोमी
+919892895346
2. श्रेणिकदानजी वलदरा
+91 97697 93212
3. दशरथदानजी पुनावा
+91 98191 04843
4. करण नांदिया
+919867852729
5. हेमंतसा दामा
+919699242521
6. भरतदान पादरड़ी
+919867822622
कृपया कोई भी बंधु बार बार लिस्ट को अपडेट न करे आप अपना सहयोग लिखवा दे लिस्ट को दिन में एक बार या दो बार कमिटी मेंबर द्वारा स्वत अपडेट कर दी ज्यागी ताकि सब बंधु बार बार डिस्टर्ब न हो ।।।
विनित
आप सभी की सेवा में
करणी क्रिकेट एसोसिएशन मुम्बई