जय माँ सोनल
जय माँ करणी
जय मोगल माँ
जय माँ कंकूकेसर
आई आदेश…
हमारे समाज के गौरव व हमारे समाज के श्री पालू भा जगदम्बा आई श्री सोनबाई माँ के आशीर्वाद और जोगमाया की प्रेरणा से दिनांक 26-01-2019, शनिवार के पावन दिवस पर जहाँ परम् परमेश्वरी आई श्री सोनबाई माँ बिराजमान है उस पावन धरा मढ़डा में एक भव्य चारण शक्ति दर्शन का सुनहरा आयोजन THE BHAJANANANDI FOUNDATION द्वारा किया जा रहा है। आप सभी चारण भाइयो को अधिक से अधिक संखिया में पधारना है और इस तेज रफ्तार से भागते हुए युग को ज्ञात करवाना है कि चारण क्या है चारण शक्तिया क्या है |
आज अपने समाज को उच्चतम स्तर पर लाने के लिये हमें हमारे समाज को जागृत करना होगा इस लिए आओ पधारो हम सब एक साथ मिलकर समाज के लिए कुछ पल यादगार बनाकर समाज के सब से ऊचे मंच पर आओ सब मिलकर आई परम्परा को उजागर करे |
~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~
इसलिए ऐसे चारणों पर हमें गर्व होना चाहिए
पूरे चारण शक्ती संगठन को श्री पालू भा गढवी(कच्च नो सावज) ने खुद कॉल करके सूचित किया है और विशेष तौर से पूरे चारण शक्ति संगठन को आमंत्रित किया है की अपने ही समाज के प्रोग्राम को आप सब को पधारकर आई परम्परा को उजागार करने में सुत्रधार बनना है।
शिक्षित और स्वावलंबी मानव समाज के स्वप्नदृष्टा श्री पालुभाई गढवी (भजनानंदी)
चारण शक्ती संगठन
समस्त चारण समाज
समस्त चारण समाज
(ये मेसेज सभी भाइयों तक पहुचाये ओर आप सभी को पधारना है और सभी भाइयो को सूचित करके लेके आना है)