जय हो संतवाणी
गुरु कूपा ही केवलम
गुरु कूपा ही केवलम
जगदम्बा आई श्री सोनबाई माँ के आशीर्वाद और जोगमाया की प्रेरणा से दिनांक 26-01-2019, शनिवार के पावन दिवस पर जहाँ परम् परमेश्वरी आई श्री सोनबाई माँ बिराजमान है उस पावन धरा मढ़डा में एक भव्य चारण शक्ति दर्शन का सुनहरा आयोजन THE BHAJANANANDI FOUNDATION द्वारा किया जा रहा है।
इस आयोजन में एक ओर बड़ी खुशी की बात आप सभी समक्ष करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 2013 में मेरे पिताश्री, मेरे गुरूमाराज-निरंजन बापू, तथा जगाबापु की स्मृति में भजनावली भाग-1 ओर भाग-2 का विमोचन किया गया था, जो देश विदेश तक रहते भजनप्रेमी भाविकों के पास पहुची थी, फिर भी कुछ भाविकों के पास ना भी पहोंची हो उसके लिए पिछले डेढ़ वर्ष से काम चालू है जो इस बार पुस्तक बन रहा है उसमे 1008 भजन है और इस पुस्तक का नाम भजनग्रथ रखने में आया है,
अपने घर मे भी बहुत सारी धार्मिक किताबें होगी, मगर यह पुस्तक भी बहुत जरूरी है, घर मे अगर मौजूद भी रहेगी तो सोभा में वृधि करेगी और वातावरण भी पवित्र रहेगा।
तो जो किसी भी भाई को भजनग्रथ की आवयश्कता हो तो ज्यादा जानकारी के लिए – 8282829388 ओर 8282829389 इस नम्बर पर सम्पर्क करें.
जय नारायण