आप सबको अत्यंत हर्ष के साथ आमंत्रित किया जाता है कि, हर वर्ष की भाँति मुम्बई का सबसे भव्य और युवा दिलों की धड़कन को बनाये रखने वाला भव्य आयोजन करणी कप 2018 इस बार दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर को खेला जाएगा।। जिसमे मात्र राजस्थान प्रवासी और मुम्बई/नजदीकी शहर में निवासरत बंधुयों की टीमो को ही शामिल किया जाएगा ।
वेन्यू : बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड भायंदर पूर्व
आप सभी बंधुयों से निवेदन है कि अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन दिनांक 30/11/2018 तक नीचे दिए गए सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से करवाये।
अन्य सभी तैयारियां हमारी आगामी कमिटी मीटिंग के बाद कि जाएगी ।।
1. वेणीदान जी गोमी
+919892895346
2. श्रेणिक दान जी वलदरा
+91 97697 93212
3. दशरथ दान जी पुनावा
+91 98191 04843
4. करण नांदिया
+919867852729
5. हेमंतसा दामा
+919699242521
6. भरतदान पादरड़ी
+919867822622