March 31, 2023

हार्दिक आभार

*🙏🏻हार्दिक आभार🙏🏻*
——————————–
दिनांक  22/08/2018 को आई श्री चम्पाबाई माँ के सानिध्य में आई माँ के 100वे जन्मोत्वस व धाट पारकर तृतीय प्रतिभा सन्माम समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे सम्पूर्ण चारण बंधु सादर आमंत्रित थे। यह भव्य कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा और राजस्थान व गुजरात के कोने कोने से सभी बंधु पधारे और कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
धाट पारकर वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन टीम की ओर से समस्त बंधुओं का हार्दिक आभार/ सादर धन्यवाद।
आपने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर और प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसके लिए धाट पारकर वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन की पूरी टीम आपका ह्दय से आभार प्रकट करती है। आपका साथ व् सहयोग हमारा होंसला बढाता है, हमे और अधिक अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में भी आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा।
*दुःख इस बात का होता है हमारे इस भव्य कार्यक्रम की पूरी चारण समाज तारीफ कर रही होती है सम्पूर्ण गुजरात से लेकर राजस्थान तक, पर हमारे ही अपने ही एक ही परिवार के कुछ बुद्धिजीवी लोग जो कार्यकर्ताओ का मनोबल कम करने में लगे थे। में इन बुद्धिजीवी सज्जनों को जानता तो नही हु पर सुनने में आया है कि ये सिर्फ और सिर्फ पूगल क्षेत्र के ही 8 से 10 सज्जन लोग थे, धन्यवाद है ऐसे बुद्धिजीवी सज्जनों को, उनको आज हमारी सम्पूर्ण समाज ने जो जवाब दिया वो ही हम सबका मनोबलम है आई माँ की कृपा है, मुझे पूर्ण विश्वास था आई माँ की कृपा से सब सही होगा,*
हम विश्वास दिलाते हैं कि समय समय इसी तरह के अन्य बहुत से सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे व हमारी पूरी समाज का युही साथ मिलता रहेगा।।
✍धाट पारकर वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन-
9913083073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: