*जय माताजी🙏*
एक नेक काम समाज के नाम।
मनुष्य समाज में ही जन्म लेता है और समाज में ही उसका पालन पोषण होता है, इसी समाज में उसका विकास होता है, और जो कुछ भी वो प्राप्त करता है इसी समाज से ही उसे मिलता है, समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना असम्भव है। अगर हम कुछ आगे बढ़ के अपना योगदान सामाजिक कार्यो में दें तो यह हमारे समाज व हमारे परिवार में चार चाँद लगा सकता है, अपने व्यस्तम दिनचर्या में से कुछ अपना अमूल्य समय अगर हम समाज के कार्य में दे सकें तो शायद यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा, माँ आई श्री चम्पाबाई 5 एमकेएम मैकेरी में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 एव धाट पारकर क्षेत्र के अपनेपन को कायम रखते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नेह मिलने के लिए हम सब मिलकर अपना अमूल्य समय व योगदान देकर कार्य को सफल बनाने में हम सभी मददरूपी बने और प्रतिवर्ष ऐसे ही आयोजन अलग अलग स्थान पर माँ भगवती की कृपा से करके हमारे अपनेपन को कायम रखे। इस कार्य को करने मे हमे आज से ही लग जाना चाहिए ताकि समय के रहते हम सब मिलकर इस कार्यक्रम में हम सभी अपना अपना मत रख सके, ओर इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक और सफल कार्यक्रम बना सके।
भवरदान मेहड़ु साता
9913083073