March 21, 2023

हम सौभाग्यशाली है कि हम चारण है

*जय आई श्रीचंपाबाई माताजी।*
बंधुजनों, हम सौभाग्यशाली है कि हम चारण है। धाट-पारकर की श्रेष्ठतम संस्कृति और शहद सी मिठास वाला स्नेह, उक्त दोनों गौरवशाली गुण शायद ही कहीं और देखने को, हमें मिलते होंगे। वाकई अनुपम और अद्वितीय। हमारा कोई भी पारिवारिक/सामाजिक आयोजन हो, इनमें हमें एक दूसरे के साथ बैठ कर, एक दूसरे का सम्मान कर बहुत बड़ा सुकून मिलता है। शाश्वत सत्य है कि अच्छा और अच्छाई दोनों कभी भी छुप नहीं सकते है। माँ भगवती की कृपा है कि हम लोग धाट-पारकर वेलफेयर मंच के माध्यम से बहुत से अच्छे विचारों का नियमित रूप से आदान-प्रदान करते रहे है। इन्हीं बेहतर विचारों का सार्थक प्रतिफल है कि हम लोग मिलकर, धरातल पर संतोषनगर प्रतिभा सम्मान समारोह, हाथीदरा स्नेह मिलन एवं अब आगामी आई श्रीचंपाबाई माताजी सेवाधाम प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे श्रेष्ठ आयोजनों का नियमित क्रम बनाये हुए है। ऐसे बेहतर आयोजन दैवीय स्वीकृति और हमारी सामूहिक सहज सहमति के परिणाम स्वरूप ही संभव है। हम हृदय से आभारी है डॉ बाबुदानजी देवल साहब के, कि आप लगातार इस हेतु बहुत ही उम्दा प्रयास कर रहे है। चंपानगर प्रतिभा सम्मान समारोह सभी का सांझा कार्यक्रम है। आई श्रीचंपाबाई माताजी स्वयं इस आयोजन समिति की अध्यक्षा है। सदस्यगण आप और हम है। कार्यक्रम व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन हेतु कार्यकारी नेतृत्वकर्ता के रूप में, आयोजन समिति संयोजक सदस्यगण श्री जसुदानजी देथा पूगल एवं श्री उदयकरणदानजी बारहठ पूगल जैसे प्रबुद्ध एवं नेकदिल महानुभव आई माँ की सेवा में हाजिर है तो फिर आयोजन के निर्णयों में भला क्या कमी रह सकती है। सफल आयोजन हेतु हमें आयोजन समिति पर विश्वास बनाये रखना जरूरी है, हम सभी का दिल से जुड़ाव अनिवार्य है। मेरी तरफ से स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं एक सेवक के रूप में आई माताजी की सेवा में हाजिर हूँ इससे ज्यादा मेरा इस आयोजन में कोई भी अन्य हस्तक्षेप नहीं है। आप सभी अग्रणी हो। आपके सद्भाव एवं आपकी उपस्थिति से ही आयोजन की शोभा बढ़ेगी। आई माताजी के दरबार में किसी को भी शंका करने की जरूरत नहीं है। अपनी बात कहिए, आयोजन में पधारिए, खुले दिल से आई माताजी का आशीर्वाद प्राप्त कीजिये।
सादर।
विनीत :
करणीदान बारहठ पूगल,
*धाट-पारकर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: