March 25, 2023

आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन की ओर प्रतीक्षारत है

*जय आई माँ चम्पाबाई।*
*………………..*
हमारे समस्त धाट-पारकर बंधुजन बहुत ही उत्सुकता एवं प्रसन्नचित अभिलाषा के साथ आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन की ओर प्रतीक्षारत है। यह आयोजन हमारे लिए एक बड़े सम्मान और वार्षिक स्नेहमिलन के रूप में हर किसी एक के हृदय में बहुत ही करीबी स्थान बना चुके है। बहुत से हमारे युवा चारण स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने आयोजन पूर्व ही, अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमति प्रदान कर दी है। आई माँ की कृपा से, अनेक सम्मानित दानदाता, इस आयोजन में अपनी तरफ से सेवा प्रदान करने हेतु, अपने-अपने नाम आधिकारिक रूप से, बहुत पहले से ही दर्ज करवा चुके है। हकीकतन जब से इस आयोजन की चर्चा प्रारंभ हुई है तब से इस बार के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चमत्कारिक रूप से प्रगति हुई है। हमारे धाट-पारकर चारण समाज के लिये गौरव और आत्मसम्मान का विषय है कि हम लोग इस प्रकार के उत्तम महायज्ञ के माध्यम से अपने शिक्षा उद्देश्यों की प्राप्ति, श्रद्धा केंद्रों के विकास एवं सामाजिक प्रतिबद्धताओं की सुनिश्चितता को मजबूती प्रदान करते जा रहे है। सम्मानित बंधुजनों, एक बार फिर से बहुप्रतीक्षित “धाट-पारकर चारण प्रतिभा सम्मान समारोह 2018” हमारे सामने है। आइए, हम सब मिलकर, आई माँ के दरबार को भव्यता के साथ सजाएँ एवं अपने होनहारों का अपनों की पावन उपस्थिति में सम्मान करें। सादर।
*………………..*
सौजन्य से :
*करणीदान चारण पूगल*
*+919414226931*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: