March 20, 2023

पाकिस्तान में चारणो के गांव

            पाकिस्तान में चारणो के गांव
पाकिस्तान में चारणो के गांव और पाक के किस गांव में कितने घर हैं ये सब जानना हम सब के लिए जरुरी है। कुछ कोसिस की है मेने जो अपने पाक में रह रहे किस गांव में कितने कितने चारणों के घर है जो इस प्रकार है–

पाकिस्तान में

1- राठी गाव में मइया के साठ घर है जिनका तीन परिवार है केसरानी, खनाणी और रुघाणी,
रोहड़िया का एक घर है हजानी परिवार,
और एक महेडुओ का घर है पीरदान/ पूजदान जी महेड़ू।

2- भिमावेरि में देथा है जो तीन परिवार है एक दलानी, पूजानी और चमनाणी,
3- गढ्डा में देथा के तीन घर है एक हरदानजी, मघदानजी और भुरदानजी।

4- डीनसी में सौदा जाती के चारण रहते है जो दो भाई है केसुदानजी और मोहबतदानजी,

5- उनडेर में विठू का एक घर है भूमिदान सामलदानजी

6- देदलाइ में सुरतानिया के 5 घर और झिबा के 8 घर है। झीबा खोड़ानी और और सुरतानिया सरूपाणी परिवार।

7- पाबूहर में देथा 10 घर और रोहड़िया के 10 घर रहते है और एक घर घुवडो का है। देथा नेताणी कहलाते है और घुवड तुलछदानजी नवलदानजी है जो छाय का है।

8- चारणहोर में देथो के 10 घर और झिबो के 12 घर और सुरतानियो का 1 घर है जो झिबा सवाणी कहलाते और देथा का पता नहीं है सा और सुरतानिया खुमदान जी इनके पिता जी का नाम पता नहीं है जी।

9- खारोडा में देथा के 10 घर, कनिया के 10 घर, बारहटो के 5 घर, घुवडो के 8 घर है और मुझे परिवार पता नहीं है सा सिर्फ एक परिवार कनिया का पता है चुनाणी परिवार है।

10- न्यू छोर में 20 घर देथा और बारहट है
टोटल मिलकर 250 घर होंगे पाकिस्थान में चारणों के।

उपरोक्त माहिती:- भवरदान महेड़ू साता (गांधीधाम)-9913083073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: